रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पावन अवसर पर बरेका एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने प्रशासन भवन के स्वागती हाल में महात्मा गांधी जी की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता को नमन किया । इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन भवन परिसर में लगी लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित की।इस अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण,संयुक्त सचिव,कर्मचारी परिषद, श्रीकांत यादव, मनीष कुमार सिंह सहित, अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि "महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग से दुनिया को नई दिशा दी, वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी का “जय जवान, जय किसान” का नारा आज भी प्रेरणा का स्रोत है। दोनों महापुरुषों के आदर्श हमारे जीवन एवं कार्यशैली में सदैव प्रासंगिक रहेंगे।"इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार, मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) लालजी चौधरी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा,मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर भारद्वाज चौधरी, मुख्य संरक्षा अधिकारी राम जन्म चौबे, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार,जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव, सदस्य अमित कुमार,मनीष कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन किया।बरेका परिवार ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि "स्वच्छता, सत्यनिष्ठा और सेवा भावना को अपने कर्म में उतारकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान देंगे।"
No comments:
Post a Comment