चकिया चंदौली स्थानीय गांधी पार्क में मंगलवार की देर शाम जन संघर्ष समिति चकिया की एक आवश्यक बैठक मोहन चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई और आम सहमति से आगे की रणनीति तय की गई। इस दौरान एक बार पुनः नगर में बगैर कनेक्शन के जल टैक्स लिए जाने के नगर पंचायत के फैसले का प्रमुखता से विरोध किया गया और कहा गया कि नगर पंचायत बगैर शासन के निर्देश के दोबारा लोगों के पास वसूली की नोटिस भेजता है तो उसका पहले से भी ज्यादा तीव्र तरीके से विरोध किया जाएगा। बैठक में 11 सदस्यों की एक कोर कमेटी का गठन किया गया। इस मौके पर रामचंद्र प्रसाद जायसवाल, लालचंद सिंह एडवोकेट, वशिष्ठ मौर्य एडवोकेट, राकेश मोदनवाल, सुभाष खरवार, असलम, राजेंद्र राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment