बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 6, 2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण

चन्दौली मुख्य विकास अधिकारी  राल्लपल्ली जगत साँई द्वारा जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की देख भाल उनके खाने पीने एवं अन्य जरूरत की चीजों के साथ दवाएं सहित अन्य व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमियां नहीं आनी चाहिए। पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखा जाय तथा उनके भूसा, चारा पानी की उत्तम व्यवस्था रखी जाय। उन्होंने कहा कि बाढ़ से गिरे कच्चे मकानों के स्वामियों को चिन्हित कर मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नियमानुसार लाभ दिये जाने की प्रक्रिया को तेजी से आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर आवास दिया जाय। इस दौरान संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad