रिपोर्ट -बाबू चौहान
चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव में एक सार्वजनिक यात्री प्रतीक्षालय को क्षति पहुंचाकर निजी दुकान का निर्माण किया जा रहा है। ओलीपुर गांव से सटे चौमुहानी मेन रोड के किनारे स्थित इस शेड को पिछले कुछ महीनों से क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।
गोमती के ऊपर छत या झोपड़ी बनाने के लिए बांस को सीधे यात्री प्रतीक्षालय के दीवार को क्षति पहुंचाकर जोड़ा गया है। इस कारण प्रतीक्षालय की स्थिति बेहद जर्जर हो गई है और उसकी मजबूती को लेकर चिंता जताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि प्रशासन, ग्राम प्रधान और अन्य संबंधित विभागों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह यात्री शेड शहाबगंज, ओलीपुर, बडौरा और केरायगांव से आने वाले सभी मार्गों को जोड़ता है। स्कूली छात्र-छात्राएं, छोटे बच्चे, यात्री और ग्रामीण इस मार्ग पर आवागमन करते हैं। यह शेड गर्मी और बरसात के मौसम में धूप व बारिश से बचने के लिए एक महत्वपूर्ण आश्रय स्थल के रूप में कार्य करता है।
अब जर्जर स्थिति में होने के कारण यात्री प्रतीक्षालय के नीचे बैठना असुरक्षित महसूस कर रहे है। क्षेत्रीय लोगों ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग रोका जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

No comments:
Post a Comment