इलिया-लेवा मार्ग पर झाड़ियों से हुआ हादसा,बाइक सवार घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 21, 2025

इलिया-लेवा मार्ग पर झाड़ियों से हुआ हादसा,बाइक सवार घायल

 

रिपोर्ट -बाबू चौहान 

चंदौली के इलिया थाना क्षेत्र में बरहेडीहे के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में भटवारे चकिया चंदौली निवासी जयहिंद पुत्र शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना का कारण सड़क किनारे उगी झाड़ियों को बताया जा रहा है।

सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल जयहिंद को एक निजी अस्पताल ले गए। बताया गया कि जयहिंद कलानी गांव में संजय राम के पिता स्वर्गीय बसावन राम की तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी है और घायल को उसके परिजनों द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि

इलिया-लेवा मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियां काफी बढ़ गई हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस समस्या को पहले भी उठाया गया था, लेकिन लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा इन झाड़ियों को साफ नहीं कराया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad