रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन क्षेत्र के कचनार स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की उपस्थिति में बुधवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का दो चरणों में आयोजन किया गया।प्रथम चरण में प्रतियोगिता में 51 विद्यालयों से 153 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।जिसमे दूसरे चरण हेतु 25 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की । दूसरे चरण की प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों को 5 -5 के समूह में बट कर पुनः क्विज प्रतियोगिता करायी गई ।जिसमे अनूप कुमार पटेल सी एस लोहरापुर,सोनू यू पी एस शाहंशाहपुर ,अंशु विश्वकर्मा सी एस भतसार, तृषा सिंह सी एस लोहरापुर, कंचन मौर्या सी एस दयापुर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया । प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन्स, डायट प्रवक्ता डॉ लालधारी यादव , एआर पी रितेश कुमार हेलो,पूर्व एआर पी राजबली व नोडल चंद्रमणि पांडेय,राजदेव राम ,विवेक यादव ,अरविंद सिंह,आशीष कुमार एवम् अन्य नोडलों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।समस्त प्रतिभागियों को ज्यामिति बाक्स कापी व विज्ञान बुक एवं प्रमाण पत्र तथा विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी देकर जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनाएं दी गयी।

No comments:
Post a Comment