विधायक की पहल पर गांधी स्मारक के पुनःनिर्माण हेतु हो रही समस्या का हुआ समाधान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 17, 2025

विधायक की पहल पर गांधी स्मारक के पुनःनिर्माण हेतु हो रही समस्या का हुआ समाधान

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया चौराहा पर जीटी रोड चौड़ीकरण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गांधी स्मारक चबूतरा को तोड़कर हटा दिया गया था, जिसको लेकर पीडब्लूडी विभाग द्वारा बाजार वासियों को आश्वासन दिया गया था कि जिस तरह हम इसे यहां से हटा रहे है, सड़क चौड़ीकरण निर्माण के बाद पुनः उसी स्थान पर पहले जैसा गांधी स्मारक बनाकर बाजार वासियों को सौंप देंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। जिसको लेकर व्यापारियों में काफी नाराजगी रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष दशमी यादव ने कहा कि मेरे द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जिसे अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक निर्माण नहीं किया गया।जिससे नाराज व्यापारियों ने रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल को इस समस्या से अवगत कराया उक्त समस्या के समाधान के लिए रोहनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष दशमी यादव के नेतृत्व में उपस्थित व्यापारियों के बीच रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ अभिनेश गंगवार को मौके पर बुलाकर उनसे वार्ता कर समस्या का हल निकाला।रोहनिया बाजार में निरीक्षण के दौरान व्यापारियों द्वारा किए गए चिन्हित स्थान पर गांधी स्मारक चबूतरा बनाने हेतु एवं रोहनिया चौराहे पर एक्सीडेंट से राहत पाने हेतु मोहनसराय से कैंट जाने वाली जीटी रोड पर ब्रेकर लगाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष दसमी यादव, राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस अजीत पटेल, मानस सिंह,प्रमोद सिंह ,ओम प्रकाश जायसवाल, कृष्णकांत मिश्रा, अजय शर्मा, घनश्याम वर्मा पूर्व प्रधान, महेंद्र यादव, सदानंद पटेल, विजय पटेल, बाबा सिंह, शिव लखन पटेल, सुक्खु पटेल, सुरेश मोदनवाल ,अनिल मिश्रा, विजय मोदनवाल, अंकित वर्मा, रोशन सिंह, तेजू गुप्ता इत्यादि व्यापारीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad