चार लोगों की मौत,डम्पर से टकराई क्रेटा कार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 22, 2025

चार लोगों की मौत,डम्पर से टकराई क्रेटा कार

 

बिजनौर यूपी, जिले में एक तेज रफ्तार क्रेटा कार डंपर के पीछे से टकरा गई, इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेंजा। बताया जा रहा है कि हादसा बिजनौर जिले के हरिद्वार रोड पर नांगल थाना क्षेत्र में हुआ है, हादसा इतना भयानक था कि चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सराय आलम के रहने वाले कारी इकबाल धार्मिक मामलों के जानकार थे, रविवार रात वह राहतपुर खुर्द गांव के एक मदरसे में आयोजित जलसे में धार्मिक प्रवचन देने गए थे, देर रात जलसा खत्म होने के बाद अशफाक, एहतेशाम और सलाउद्दीन अपनी कार से घर जाने के लिए निकले थे,उन्होंने कारी इकबाल से उनको घर छोड़ने के लिए पूछा, हां कहने पर उन्होंने उन्हें भी कार में बैठा लिया। इसके बाद सभी लोग एक ही क्रेटा कार में कारी इकबाल को छोड़ने के लिए उनके घर सराय आलम जा रहे थे, उनके गांव से करीब छह किमी पहले ही हरिद्वार रोड पर जालपुर के पास उनकी कार आगे जा रहे एक डंपर में पीछे से जा घुसी, बताया जा रहा है कि इस दौरान कार का एयरबैग भी नहीं खुला जिससे कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad