पीलीभीत: कलीनगर वीर खेड़ा खजुरिया के कुछ लोगों के द्वारा वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर फसल उगाई का धंधा चल रहा था हुए खुलासे के अनुसार वन विभाग अपनी जमीन को माप कर एक तरफ निकाल लिया है। जिस में गेहूं लगा हुआ था लगे गेहूं की फसल में JCB के द्वारा वन विभाग नाना खुदवा दिया और नाले से बाहर की जमीन पर वन विभाग कब्जा कर लिया इस भूमि पर लगी किसानों की फसल को कुछ दिनों पहले SDM पुष्पा देवरार ने कहा था कि नीलाम किया जाएगा लेकिन गुप्त सूत्रों से पता चला है कि एसडीएम के आदेश अनुसार राजस्व विभाग व कृषि विभाग और वन विभाग की टीम यह निर्णय लिया है कि प्रति एक हेक्टेयर पर 7 से 10 कुंटल गेहूं का दाम सरकारी कोष में किसानों को चुकाना होगा।
रिपोर्ट: श्रवण कुमार
No comments:
Post a Comment