नंदगंज (गाजीपुर): उप्र कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक 'राजीव गांधी सभागार' नंदगंज मेंं हुई। जिसमें प्रदेश महासचिव विनय जायसवाल ने कहा कि इस समय पूरे देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। केंद्र सरकार केवल लोक लुभावने नारे से सत्ता हासिल की है जो हर मोर्चे पर विफल रही है। भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा बुलंद करने वाली भाजपा सरकार मेंं दुष्कर्म की घटनाओं में तेजी आई है, जिसमें जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता सरकार की लाचारी बयां कर रही है। उन्नाव व कठुआ कांड इसके सबूत हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ वाली सरकार में बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं तथा अल्पसंख्यकों व दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। सत्तारूढ़ पार्टी ने उपवास का उपहास बना डाला, लगता है प्रधानमंत्री ने उपवास के द्वारा जनता पर थोपे गए नोटबंदी, जीएसटी, एफडीआई जैसे निर्णय का प्रायश्चित किया है। पेट्रोलियम पदार्थों एवं ट्रांसपोर्टिंग खर्च में वृद्धि से महंगाई मेंं बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। नोटबंदी के दुष्परिणाम आज भी बैंकों में नजर आ रहे हैं। आतंकी हमलों में वृद्धि तथा महापुरुषों की मूर्तियों के खंडन की घटनाएं बढ़ी हैं। सर्राफा कारोबारियों पर एक्साइज ड्यूटी से व्यापारी वर्ग त्रस्त है। मेरा मानना है कि पेट्रोलियम पदार्थों पर जीएसटी लागू किया जाय ताकि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस जनता को कम कीमत पर मिल सके। बैंकों में पर्याप्त मुद्रा संचित रहे, जिससे कि शादी-विवाह के लिए खाताधारकों को परेशानी न उठाना पड़े। बैठक में हरिओम राजभर, इंद्रजीत गौड़, सुरेश प्रसाद, शिवमूर्ति, रामकिशुन, अरुण, कैलाश, अवधेश, अभय, जबीउल्ला, शहंशाह, मोहन, गोविंद, महातिम आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता विनय जायसवाल तथा संचालन आबिद शमीम ने किया।
रिपोर्ट: विवेक सिंह
रिपोर्ट: विवेक सिंह
No comments:
Post a Comment