रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- कादीपुर गांव में शुक्रवार को सुबह गांव के ही एक कुएं में सड़े हुए हालत में कादीपुर गांव के ही 38 वर्षीय अशोक राठौर का शव उतराया हुआ मिला। परिजनों का कहना था कि मृतक अशोक राठौऱ पिछले चार दिन से घर से लापता था। घर वापस न आने पर हम लोग काफी खोजबीन किये लेकिन कोई पता नहीं लग पाया,जब गांव के एक कुएं में बदबू आने लगा तो कुछ लोगों ने कुएं में देखा तो एक युवक का शव उतराया पड़ा था।शव को बाहर निकाल कर देखा गया तो अशोक राठौर के रूप में शिनाख्त की गयी। मृतक रिक्शा ट्राली चलाने का काम करता था।सूचना पर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया।

No comments:
Post a Comment