मानव सेवा केन्द्र के प्रांंगण में गरीब परिवारों को राशन वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 11, 2020

मानव सेवा केन्द्र के प्रांंगण में गरीब परिवारों को राशन वितरण

                 

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चन्दौली स्वयं सेवी सस्था मानव सेवा केन्द्र के प्रांगण में  किरण सोसाइटी वाराणसी द्वारा 200 परिवारों को राशन वितरण किया गया। जिसमे दिव्यांग, विधवा एवं गरीब बृद्ध परिवार शामिल थे। राशन किट में 2 किलो दाल ,2 किलो चना 2 लीटर सरसो का तेल , अनाज 2 किलो ,मसाला हल्दी 250 ग्राम,सोयाबीन 1 किलो , सब्जी (आलू) 5 किलो ,गुड 1 किलो, सनेटरी पैड 1 पैकेट ,साबुन 4 पीस, कपड़े धोने का साबुन 2 पीस , बर्तन धोने का साबुन 2 पीस इत्यादि सामान शामिल था ।इस अवसर पर  किरण सोसायटी के डायरेक्टर अयान सैंडिल्य, नीरज त्रिपाठी, और प्रोग्राम कोआर्डिनेटर सुरेन्द्र वर्मा तथा मानव सेवा केंद्र के प्रबंधक जगत नारायण , संजीव , रमेश चंद्र ,सुधा,अमरनाथ सहित कुल दर्जनों  कार्यकर्ता उपस्थित रहे । राशन वितरण के दौरान कोरोना से बचाव हेतु पम्पलेट भी वितरण किया गया तथा लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे साबुन से हाँथ धोना ,मास्क लगाना, समाजिक दूरी रखना आदि जानकारी दी गयी । इस दौरान सरकार द्वारा दिए गए सभी नियमों का पालन किया गया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad