95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास द्वारा बनारस के 84 घाटों की स्वच्छता के लिए लिया गया संकल्प - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 5, 2020

95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास द्वारा बनारस के 84 घाटों की स्वच्छता के लिए लिया गया संकल्प

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

 वाराणसी-95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के द्वारा संत रविदास घाट से अस्सी घाट, गंगा महल घाट से होते हुए तुलसी घाट तक  तक  गंगा स्वच्छता, जन जागरूकता अभियान व कोरोना से बचाव हेतु  सैनेटाइज किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी)कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता  अनिल सिंह अध्यक्ष सामाजिक विकास न्यास परिषद व ब्रांड अंबेसडर पर्यावरण संरक्षण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि "पूरी गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसकी सफलता के लिए जरूरी है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी यह संस्थाएं, वाणिज्यिक उपक्रम और आम जनमानस भी पूरी  ईमानदारी के साथ इस गंगा स्वच्छता एवं सफाई अभियान से जुड़े। गंगा नदी के आस-पास रहने वाले प्रत्येक भारतीय का भी यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिस रूप में भी संभव हो अपना सकारात्मक योगदान करे। आज मानव की गलतियों से पर्यावरण को बहुत अधिक खतरा है यदि हमने अभी मिलकर प्रयास नहीं किया तो हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए भविष्य के रूप में हम उन्हें एक स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन नहीं दे पाएंगे।"

इस अवसर पर 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सुजन सामाजिक बिकास न्यास द्वारा बनारस के 84 घाटों की स्वच्छता के लिए  संकल्प लिया गया । इसी के में आज संत रविदास घाट से लेकरअस्सी घाट, गंगा महल होते हुए तुलसीदास तुलसी घाट तक स्वच्छता की गई एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु से सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल  सैनिटाइजेशन किया गया, एवं जन जागरूकता रैली निकाली गई जिससे लोग जागरूक हो तथा पर्यावरण पर्यावरण संरक्षण के महत्त्व को समझे इसके लिए कार्य करें।इस अवसर पर त्रिदेव ग्रुप ऑफ कंपनीज के शशांक केजरीवाल, समाजसेवी सुधीर सिंह और दिव्यांग बंधु के डाक्टर उत्तम ओझा जी  सीआरपीएफ के जवान और नगर के लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad