सीनियर आईएएस अधिकारी का निधन,मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 5, 2020

सीनियर आईएएस अधिकारी का निधन,मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

               

वाराणसी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि एमएलसी चुनाव मतगणना में आब्जर्वर आईएएस अजय कुमार सिंह की डियूटी लगी थी,वाराणसी के पहाड़िया मंडी में चल रही मतगणना में अजय कुमार की तबीयत बिगड़ गई जिससे वह सर्किट हाउस चले गए।शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे सर्किट हाउस में वह अचानक गिर पड़े। सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया,डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण वह अचेत होकर गिर गए थे। बताया गया कि आईएएस अजय कुमार सिंह 1998 बैच के सीनियर अफसर थे, वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के समस्त अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad