95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास ने घाटों पर की साफ-सफाई और सैनेटाइज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 9, 2020

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास ने घाटों पर की साफ-सफाई और सैनेटाइज

असहाय गरीब जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी-95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास व नगर निगम के द्वारा बुधवार को चेत सिंह घाट निरंजनी घाट, महानिर्वाणी घाट, शिवाला घाट, दांडीघाट, हनुमान घाट कर्नाटकाघाट, हरिश्चंद्र घाट,कालीघाट, विजयनगरम घाट,केदार घाट ,चौकी घाट, सोमेश्वर घाट ,मानसरोवर घाट नारद घाट राजा, बबुआ पांडे घाट,पांडे घाट दरभंगा घाट मुंशी घाट अहिल्याबाई घाट शीतला घाट ,प्रयाग घाट से दशाश्वमेध घाट तक कुल 27 घाटों पर साफ सफाई की गई व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी)                       

कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिसथे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह (ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास) ने किया। इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) ने  लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गंगा जी की स्वच्छता के लिए आम लोगों की जागरूकता जरूरी है। लोगों को गंगा के महत्व को समझना चाहिए। तभी गंगा की निर्मलता और स्वच्छता बनी रह सकती है।काशी के गंगा घाट पूरे विश्व में अपनी पहचान रखती है। इन घाटों को स्वच्‍छ रखने का बीड़ा हर किसी को उठाना होगा।इसके लिए हर नागरिक को इस अभियान में अपनी सहभागिता देना होगा। आप सभी प्लास्टिक व गंदगी  नदी में ना फेंके। ना स्वयं गंदगी करें और ना ही दूसरों को फैलाने दें यदि अगर कोई गंदगी फैला रहा है तो उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहें। इसी प्रकार हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ पर्यावरण दे पाएंगे। इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवान और सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्यों ने गंगा तट किनारे घूम रहे पर्यटकों, स्थानीय नागरिकों व किनारे स्थित दुकानों में                    

जाकर गंगा घाट पर किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाने की अपील की।इसके पश्चात  स्वागतम काशी फाउंडेशन के द्वारा 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहयोग से 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह जी के द्वारा अस्सी घाट पर गरीब व असहाय लोगों में कंबल का वितरण करवाया गया।इस अवसर पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी  नितिन  नाथ सीआरपीएफ के जवान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रामसकल यादव ,प्रदीप वर्मा (सफाई व खाद्य निरीक्षक) अपर्णा बाजपाई , समाजसेवी सुनील धानुका, तुषार धानुका, अभिषेक शर्मा ,बाबुल दुबे इंद्रजीत सिंह, कन्हैयालाल सेठ, सत्यम पांडेय ,मनीष पांडेय आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad