रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनियां-जगतपुर इंटर कॉलेज के पास जीटी रोड के किनारे रोहनियां थाना क्षेत्र के सगहट गांव के रहने वाले 32 वर्षीय बाइक सवार चंद्रबली पटेल का शव पड़ा मिला। सड़क के किनारे शव मिलने की सूचना मिलने पर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमीनी विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाकर मोहनसराय से वाराणसी जाने वाली सड़क पर चक्का जाम कर दिया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने परिजनों को समझा-बुझाकर बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पत्नी और बेटी अंशिका तथा तनु और मां अमरावती का रो रो कर बुरा हाल रहा गांव में मातम पसरा हुआ है लोग गमगीन है।

No comments:
Post a Comment