रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब पुलिस चौकी क्षेत्र के राजातालाब रानी बाजार स्थित ला कालेज गेट के सामने रहने वाले 27 वर्षीय राजन मोदनवाल पुत्र खजांची मोदनवाल का शव शुक्रवार को सुबह रेलवे लाइन के किनारे मिला।परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह राजन के मोबाइल पर कोई काल आया था फिर वह रेलवे स्टेशन की तरफ गया। जब काफी देर के बाद वह नही आया तो परिवार के लोग उसके नंबर पर कॉल किया तो मोबाइल बन्द बताने लगा। कुछ समय के बाद कुछ लोगो की नजर उस शव की तरफ पड़ी तो देखा वहा राजन मृत पड़ा था और वही कुछ दूर पर उसका मोबाइल कुच दिया गया था।परिजनों का कहना है कि इसकी हत्या हुई है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे रोहनियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने परिजनों को समझा बुझाकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

No comments:
Post a Comment