रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली रविवार की दोपहर क्षेत्र के नर्वदापुर गांव स्थित भैसौड़ा बंधी के समीप रहर के खेत में एक नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गयी।बताया गया कि किसी महिला के द्वारा प्रसव के बाद बच्चे को छोड़ दिया गया था। उसी दौरान गांव के पुलिस मित्र रामप्रवेश खेत के ही पास से गुजरे तभी बच्चे के रोने की आवाज आयी, जिस पर रूकर उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एक नवजात शिशु अकेले खेत में लेटाया गया था।जिस पर उन्होंने इसकी सूचना गांव में देते हुए मझगांवा चौकी इंचार्ज को दिये।सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और पुलिस भी आ गयी। जहां बच्चे को पुलिस ने उर्मिला नामक महिला को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सूचित करते हुए इमरजेंसी 108 नंबर की सहायता से लड़के को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने शिशु का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment