दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के प्रति भूख हड़ताल स्थल पर श्रद्धांजलि सभा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 20, 2020

दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के प्रति भूख हड़ताल स्थल पर श्रद्धांजलि सभा

चन्दौली अपनी जमीन और घर बचाने की लड़ाई लड़ रहे चकिया तहसील क्षेत्र के गणवा ताजपुर के गरीब किसान भूख हड़ताल स्थल पर,नरेंद्र मोदी सरकार से  किसान विरोधी तीनों काला कानून रद्द करने,न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी किसानों के फसल उपज के सरकारी खरीद की गारंटी का कानून बनाने, संशोधित बिजली बिल 2020 वापस लेने की मांग पर  दिल्ली  में आंदोलनकारी किसानों  के बीच  शहीद हुए किसानों के प्रति  1 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी|भूख हड़ताल स्थल पर हुई श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड बिजई राम ने कहा कि गणवा का यह आंदोलन  और दिल्ली में चल रहा किसानों का आंदोलन  एक दूसरे से जुड़े हुए हैं क्योंकि दोनों आंदोलन किसान अपनी जमीन  और अपना अधिकार बचाने के लिए लड़ रहे हैं इसलिए हम उन किसानों के साथ हैं और सरकार से  किसानों की मांगों को हल करने की मांग करते हैं|इंकलाबी नौजवान सभा जिला संयोजन समिति सदस्य रमेश चौहान ने कहा कि  हम दिल्ली  आंदोलन के दौरान शहीद हुए उन सभी किसानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह घोषणा करते हैं कि  किसानों के अधिकार  और उनकी जमीन बचाने की लड़ाई में पूरे जिले का नौजवान  कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है| किसानों के साथ मिलकर  इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर से आंदोलन को तेज किया जाएगा |आज अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल के 18 में दिन फेकू चौहान पुत्र स्वर्गीय मोती चौहान उम्र 62 वर्ष व राधे चौहान पुत्र स्वर्गीय सरजू चौहान उम्र 47 वर्ष अगले 24 घंटे के लिए बैठे श्रद्धांजलि सभा में शिव चौहान,गिरजा चौहान,ममता, अर्चना,पूजा विश्वकर्मा,संजू, किरन,विकास चौहान सहित तमाम लोग शामिल रहे|



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad