संदिग्ध परस्थितियों में महिला की मौत,मुकदमा दर्ज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 24, 2020

संदिग्ध परस्थितियों में महिला की मौत,मुकदमा दर्ज

              

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के पतेरवा पटेल बस्ती में संदिध परस्थितियों में एक महिला की मौत हो गयी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया सगहट निवासी भोलानाथ पटेल 2010 में अपनी बेटी  लक्ष्मी कुमारी  28 वर्ष की शादी करसड़ा के बगल में पतेरवा निवासी दिलीप पटेल से की थी । मृतका के पिता भोलानाथ पटेल ने बताया कि परिजनों ने सुबह में सूचना दी कि आप की पुत्री की मौत हो गई । इसकी सूचना पाकर पिता सन्न रह गए । आनन फानन में बेटी के ससुराल पहुँचे । जहाँ बेटी कमरे में मृत पड़ी हुई थी । इन्होंने इसकी सूचना तुरन्त रोहनिया पुलिस को दी । पिता ने आरोप लगाया कि पति शराब के नशे में आये दिन मारता पिटता था।एक दो बार पंचायत रखकर उसको समझाया गया था । मान भी गया था।उसके बाद पुनःआये दिन मारना पीटना लगा रहता था।उसने ही बेटी की हत्या की है।पिता ने बताया कि बेटी को दो पुत्रियां है। रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के गले पर काले रंग के चोट का निशान है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। लड़की पक्ष के परिवार वालो ने पति सहित परिजनों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुई है।मामला संदिध है। घटना स्थल पर सीओ सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा भी पहुँचे ।पति सहित दोनों भाइयों सास ससुर के ऊपर दहेज उत्पीड़न ,हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad