सुशासन दिवस पर पीएम ने किसानों को किया सम्बोधित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 25, 2020

सुशासन दिवस पर पीएम ने किसानों को किया सम्बोधित

 

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली ब्लॉक परिसर में सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को टीवी के माध्यम से सम्बोधित किया। इस दौरान बताया गया कि किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को अट्ठारह हजार करोड़ रुपए का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खातों में किया गया जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी वहीं कहा गया कि कृषि सुधार कानून के बारे में किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है जिसकी सच्चाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे जनता को टीवी स्क्रीन के माध्यम से बताई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, विशिष्ट अतिथि प्रदीप मौर्या जिला उपाध्यक्ष के द्वारा चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह के द्वारा किया गया।इस दौरान भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता राधेश्याम श्रीवास्तव, साधु शरण जयसवाल, बलदेव सिंह यादव,रामकृष्ण अवस्थी, देवेंद्र कुमार साहनी, भगवानदास अग्रहरि, रामवृक्ष, पुरुषोत्तम राम, कृषि विभाग के सभी कर्मचारी व सफाई कर्मी सहित लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad