2 जनवरी को पूर्व विधायक घमडी खरवार का परिनिर्वाण दिवस मनायेगा समाज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 25, 2020

2 जनवरी को पूर्व विधायक घमडी खरवार का परिनिर्वाण दिवस मनायेगा समाज

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली तहसील क्षेत्र के मंगरही गांव में खरवार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजनाथ खरवार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी।जिसमें पूर्व विधायक राबर्ट्सगंज स्व० हरिप्रसाद उर्फ घमडी खरवार जी का परिनिर्वाण दिवस मनाने पर चर्चा की गयी। बताया गया कि  कार्यक्रम नए वर्ष की 2 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र राबर्ट्सगंज में  मनाया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के सभी खरवार समाज के लोगों से मौके पर पहुंचने की अपील की गयी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वार्थ खरवार के द्वारा किया गया तथा संचालन सर्वजीत खरवार  करेंगे।बैठक में राजेश खरवार, राजाराम खरवार, राजकुमार एडवोकेट, बाला खरवार, पिंटू खरवार, बबुंदर खरवार, महादेव खरवार सहित इत्यादि खरवार बन्धु उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad