पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के जंगलों में चलाया सघन कांबिंग अभियान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 25, 2020

पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के जंगलों में चलाया सघन कांबिंग अभियान

                 

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली क्षेत्र के जंगलों में एडिशनल एसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागीर, चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज ने चंद्रप्रभा, बुढन जंगल, हिनौत घाट, सिमरिया, खुतहड, ढौठवां, गहिला बाबा, नरकटी,जय मोहनी पोस्ता सहित विभिन्न जंगलों में पीएसी के जवानों को लेकर कांबिंग अभियान चलाया। जिसमें राहगीर व चरवाहों से कहा कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति अगर दिखाई देते है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें और किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर सरकार द्वारा चलाए गए 108,102,112, 1098,1090 सहित इत्यादि हेल्पलाइनओं पर संपर्क करके अपनी समस्या बताएं, आपकी समस्या का समाधान तत्काल किया जाएगा।इस दौरान भैसौड़ा व औरवाटाड पीएसी के जवान व पुलिस के जवान मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad