रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-सेवा विभाग एवं सेवा भारती के स्वयंसेवक बन्धुओं के द्वारा केशवनगर(काशी दक्षिण) में शनिवार को समरसता सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें बस्ती के लोगों ने बहुत ही उत्साह से कार्यक्रम में सहयोग एवं अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। बस्ती की बहनों द्वारा हरी सब्जियों को काटने से लेकर स्वादिष्ट खिचड़ी बनाने तक मे यहां के क्षेत्रीय लोगों ने भी सहयोग किया। सहभोज कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अनिल त्रिपाठी जी ने समरस समाज का उदाहरण देते हुए लोगों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विनोद सिंह, विशिष्ट अतिथि श्रीमान विशाल कथूरिया जी ने अपने अपने समरस भाव के विचारों को बस्ती के लोगों के बीच रखें। डॉ उदय प्रजापति एवं समाजसेवी कैलाश नाथ शाह ने बस्ती के बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप मिठाई एवं कॉपी पेंसिल बांटे।कार्यक्रम का संचालन शशि प्रजापति(सेवाप्रमुख) ने किया एवं समापन मनोज गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिंस सिंह, संजय केशरी, सर्वेश पाण्डेय, पुनवासी विश्वकर्मा, नवीन सिंह, गौतम कुमार, आलोक सेठ, अरविंद सिंह, जितेंद्र तिवारी, निशा, मधु, बन्दना, तस्मिना खातून, सोनल, खुश्बू, प्रियंका एवं बस्ती के अन्य लोगों ने कार्यक्रम में अपना अपना अमूल्य योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment