चन्दौली सेमरा शहाबगंज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत बिना किसी सरकारी सहायता के आर.के नेत्रालय द्वारा पूर्व की भांति लगातार प्रत्येक सप्ताह आयोजित होनेवाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 124 मरीजों का फालोअप किया गया। जिसमें 16मरीजों के आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन नवीनतम एवं अद्यतन फेको विधि द्वारा किया गया और फोल्डेबल लेन्स प्रत्यारोपित किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए आर.के नेत्रालय के डायरेक्टर मिथिलेश पाण्डेय ने कहा कि नेत्र रोगियों की सेवा करना बड़े ही पुण्य का कार्य है,आर.के नेत्रालय एवं मातृभूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा यह कार्य बहुत सुचारू रूप से किया जा रहा है जो नेत्रहीनों के जीवन में रोशनी का उजाला भरने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.के नेत्रालय के ब्यवस्थापक संजय ओझा ने की।
उपस्थित सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां एवं 30 लोगों को चस्में लगाने की सलाह डॉ.वन्दना यादव द्वारा दी गई। उन्होंने नेत्र सुरक्षा के उपाय भी मरीजों को विसतार से बतलाए। उपरोक्त जानकारी समाज सेवी श्री सुमंत कुमार मौर्य ने दी। शिविर में संजय ओझा ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे दृष्टि है सृष्टि है अभियान की सराहना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा.अतुल शाहु,डा.वन्दना यादव,डा.राहुल प्रधान, प्रवीण नागर, अवधेश ओझा,आर.के सिंह, सुशील चौबे,सूर्य प्रताप सिंह,सूरज प्रजापति,किशन श्रीवास्तव,निर्जला मिश्रा, पूजा दुबे,राजेश सिंह,आशिका,सरिता, विवेक राय,आशिफ,अभय नारायण त्रिपाठी,सुबाष ईत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment