चन्दौली जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में स्थित पार्को को वृक्षारोपड़ कर माडल पार्क बनाने, पटनवा से सिधी ताली होते हुए फेज-2 तक सड़क निर्माण, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में जफरपुरवा व चन्द्रखा गाॅव की एवार्ड की भूमि में कृषको को मुआवजा सम्बन्धित आदि समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी को अस्थाई अतिक्रमण चिह्नित कर हटवाने की कार्यवाही शुरू कर दिया जाये। मे0 गणेश प्लाइवुड से कटारिया के सामने सर्विस रोड के मरम्मत से संबंधित कार्य कराने के निर्देश जिला पंचायत को दिए। नवीन विद्युत सब स्टेशन की स्थापना हेतु भूमि की उपलब्धता के संबंध में उप जिला अधिकारी पीडीडीयू नगर अधिशासी अभियंता विद्युत उपायुक्त उद्योग को संयुक्त निरीक्षण कर भूमि की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में अजितेन्द्र नरायन, मुख्य विकास अधिकारी, प्रेम चन्द्र, एडीसनल एस0पी0, गौरव मिश्र, उपायुक्त उद्योग, ए0के0 सिंह, अधि0अभि0 विद्युत विभाग, प्रदीप कुमार, एई पी0डी0 पी0डब्लू0डी0,आशीष नाथ, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसआईडीसी, विवेक सिंह, सहा0 प्रबन्धक, आर0के0 चैधरी, संरक्षक आर0आई0ए0, डी0एस0 मिश्रा, अध्यक्ष आर0आई0ए0 अन्य अधिकारीगण,उद्यमीगण भी उपस्थित थे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment