लखनऊ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि पिछली समाजवादी सरकार की नीतियां जनता के प्रति जबावदेह थी।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हनक केवल बयानों में ही दिख रही है।उन्होंने पीलीभीत में मासूम के साथ दुष्कर्म और एटा में किशोरी के उत्पीडन को उ०प्र० के लिए शर्मनाक बताया।उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह फेल है अपराधियों के हौशले चारों तरफ बढ़े हुए है,उन्होने कानपुर और पश्चिमी उ०प्र०मे हो रही हत्याओं पर भी चिन्ता व्यक्त की और कहा कि इन घटनाओं से सूबे की साख आये दिन गिरती जा रही है।भाजपा के कथनी करनी के अन्तर को जनता बखूबी समझ चूकी है।जिसका परिणाम भाजपा को भुगतना होगा।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment