कवि व कवयित्री द्वय का किया गया सम्मान
वाराणसी। काशी की साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था उद्गार के 53 वीं सामयिक कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन आज 01 मार्च 2021 को स्याही प्रकाशन के भोजूबीर स्थित परिसर में किया गया। काशी के अनेक वरिष्ठ साहित्यकारों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिन तीन कवि व साहित्यकारों का सम्मान हुआ उनमें श्रेष्ठ गीत रचना के लिए गीतकार डाॅ. देवेन्द्र तोतर (मुरैना, मध्यप्रदेश), श्रेष्ठ गीत रचना के लिए नवगीकार डॉ. मधुबाला सिंहा (मोतीहारी, चम्पारण), एवं श्रेष्ठ समग्र कविता लेखन के लिए श्रीमती यमन शर्मा जी (पं. दीनदयालनगर, चन्दौली), प्रमुख थीं। संस्था के संस्थापक छतिश द्विवेदी कुंठित व संरक्षक मण्डल से डाॅ. चन्दभाल सुकुमार ने उक्त तीनों कवि व कवयित्रियों को शाॅल, डायरी, व प्रशस्ति पत्र देकर आदर प्रदान करते हुए अलंकृत किया।
सम्मान आयोजन में कवि गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसकी अध्यक्षता हीरालाल मिश्र मधुकर ने व संचालन योगेंद्र नारायण चतुर्वेदी वियोगी ने किया। कवि गाोस्ठी का प्रारंभिक संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी दीनानाथ द्विवेदी रंग ने किया। नगर भर से आए कवियों और साहित्यकारों ने अपनी अपनी बात रखी व अपनी-अपनी कविताएं सुनाई। उन में मधुकर मिश्रा, डाॅ. चद्रभाल सुकुमार श्रीवास्तव, जिला पुस्तकालयाध्यक्ष कंचन सिंह परिहार, हर्ष वर्द्धन ममगाई, सुनिल सेठ, डॉ0 लियाकत अली, श्रीमती शिब्बी ममगाई, मनोज मिश्रा, नगेन्द्र सिंह, श्रुति प्रकाश, आशीष दूबे, राजन सिंह, गोंडा के शायर ईमान गोंडवी, अनुराग मिश्र, चन्द्र प्रकाश सिंह, शैलेश मिश्रा, अभिषेक सिंह, अभिषेक उपाध्याय, तरुण कुमार राय, अभिषेक श्रीवास्तव, संदीप सिंह, खुशबू पटेल, सूरज प्रजापति, चंचल मिश्रा, रविन्द्र प्रजापति, आदि रहे।
आखिर में प्रदेश व नगर के बाहर से आए व सरस मेले में शामिल वह सम्मानित कवित्री द्वारा कवि देवेंद्र तोमर का विशेष रूप से आभार व स्वागत करते हुए संस्थापक व प्रबंधक छतिश दिवेदी कुंठित ने वार्षिक आयोजनों के लिए उनको आमंत्रित किया। सभा के समाप्ति के समय धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन मंगाई ने किया।

No comments:
Post a Comment