मेले का हुआ आयोजन, प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं झण्डा फहरा कर किया गया उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 1, 2021

मेले का हुआ आयोजन, प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं झण्डा फहरा कर किया गया उद्घाटन

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ़ चन्दौली स्थानीय क्षेत्र के तेंदुआ प्राथमिक विद्यालय के मैदान में रमाशंकर शहीद स्मारक स्थल पर सोमवार को  मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनवादी मोर्चा के नेता श्याम बिहारी सिंह और कामरेड रामकेश ने शहीद रमाशंकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व लाल झंडा फहरा कर मेले का उद्घाटन किया। मेले में तरह-तरह की दुकानों के स्टाल लगाए गए थे, जिसमें दूरदराज क्षेत्र से आए हुए लोगों ने मेले का आनंद उठाया।राष्ट्रीय जनवादी मोर्चा के नेता कामरेड रामकेश ने कहा कि शहीद रमा शंकर आदिवासी बनवासी गरीबों को एकता के धागे में बांधकर रखे थे और वे शोषण, दमन, उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष करते हुए शहीद हो गए। वनांचल में शहीद रमाशंकर ने पिछड़े इलाके में आदिवासी बनवासी गरीबों के लिए बहुत संघर्ष किए और उन्हें उनके जमीन पर मालिकाना हक भी दिलवाया और उनके विकास के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से कई बार पत्र लिखकर उनकी समस्याओं को अवगत करा कर समस्याओं का निदान कराया। मेले में चंद्रिका ,शहजादे, रामकेवल, महेंद्र यादव ,रामवृक्ष, विमलेश ,राम आशीष, वासुदेव, अनिल कुमार,प्रेमनाथ ,शांति ,आदित्य नारायण सहित अधिवक्ता सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad