छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम का किया गया आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 31, 2021

छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम का किया गया आयोजन

               

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ़ चन्दौली तहसील के बिहार बार्डर के समीप राजकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय जमसोत में छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0एच0एन0यादव ने किया।इस कार्यक्रम में बच्चों को मुख्य रूप से बताया गया कि पुलिस एवं जन समुदाय के बीच छात्रों के माध्यम से समन्वय सेतु का निर्माण करना ही मुख्य उद्देश्य है।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को थाना चकरघट्टा का भ्रमण करते हुए नौगढ़ थाने का भ्रमण कराया गया। बच्चों को आपदा ,भ्रष्टाचार रोकथाम, सड़क सुरक्षा, अनुशासन, नैतिकता का भी पाठ पढ़ाया गया।कार्यक्रम के दौरान नौगढ़ थाने में अमदहाँ चौकी इंचार्ज राधाकृष्ण यादव ने अनुशासन,के बारे में बताया और कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो उसे तत्काल अपने परिवार के लोगों को बतानी चाहिए।जमसोत विद्यालय के छात्राओं ने बताया हम लोग अभी तक थाना चकरघट्टा व थाना नौगढ़ में कभी भी नहीं आए थे।हम सभी छात्र छात्राओं को बहुत खुशी हो रही है कि हम लोग अपने थाने पर आए और महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों से बात किए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad