रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगांई गांव में बुधवार को एक नील गाय संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया।इसे लेकर गांव वालों में कई तरह की चर्चाएं हैं। वन विभाग के अधिकारी नीलगाय के मौत के मामले में जानकारी लेने में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि रामचंद्र यादव के खेत में सायं काल गांव की कुछ महिलाएं पशुओं के लिए घास काटने गयी तो मेड़़ पर एक नीलगाय को मृत अवस्था में देखा। जानकारी होने पर गांव के लोग जमा हुए और मामले को लेकर पुलिस एवं वन विभाग को सूचना दी। नील गाय के शरीर पर कहीं जख्म के निशान नहीं हैं, हालांकि गांव के लोग कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं कि आखिर नीलगाय की मौत कैसे हुई। कोई इसे जहरीले सांप का शिकार बता रहा है तो कोई कुछ। अधिकांश गांव के लोगों का मानना है की जंगल से पानी पीने भटक कर आ गया होगा और किसी जहरीले सांप ने डस लिया है । आरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत मझगांई वीट में नीलगाय के मौत की सूचना पर वन दरोगा विजयी यादव, वनरक्षक शिवपाल, सत्येंद्र गुप्ता समेत अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंचकर नीलगाय के शव को अपने कब्जे में लिये। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज सिंह के नेतृत्व में टीम ने पोस्टमार्टम किया। वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने बताया कि इस मामले में वह गांव के लोगों से जानकारी ले रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। चाहे जो भी हो नील गाय का मौत होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment