संस्थान ने जागरिको के साथ बैठक कर दी जानकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 30, 2021

संस्थान ने जागरिको के साथ बैठक कर दी जानकारी

                 

चन्दौली चकिया शिकारगंज के जबरदस्त जागरिको के साथ  ग्राम्या संस्थान, REC, CYC व यह एक सोच फाउंडेशन के बैनर तले बैठक आयोजित की गयी। जिसमें बताया गया कि  जबरदस्त जागरिक कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 4 जनपद चन्दौली, फैजाबाद, बाँदा व लखनऊ  चलाया जा रहा है, लगभग 200 युवा जागरिक जुड़कर 4 मद्दों (जैसे प्रजनन स्वास्थ्य, लैंगिक असमानता, बालिका शिक्षा व माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन ) पर कार्य कर रही है।बोदलपुर की प्रीतम व गरला की कंचन ने बताया कि हम अपने गाँव व स्कूल में माहवारी स्वछता को लेकर कार्य शुरू किया जिसमें सबसे पहले उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य से बात की कि अगर स्कूल में लड़कियों के लिए अलग से शौचालय हो और उसमें पानी की ब्यवस्था हो साथ ही इंसीनरेटर की व्यवस्था हो जाय तो जो लड़किया माहवारी के दिनों में स्कूल से  ड्रापआउट होती है उसमें कमी आएगी और शिक्षा भी प्रभावित नही होगी।प्रधानाचार्य द्वारा कहा गया कि इंसीनरेटर की व्यवस्था करना मुश्किल है क्योंकि इसके लिए कोई बजट नही है जिसपर प्रीतम व कंचन ने कहा कि सर आप प्रयास करेंगे तो हो जाएगा।दूसरी तरफ जबरदस्त जागरिक प्रीतम व कंचन ने अपने समुदाय में भी माहवारी को लेकर जारूकता अभियान शुरू की। जैसे कि माहवारी के कपड़ा या पैड को किसी के खेत मे फेंकने के बाद गांव की सभी महिलाओं को गाली सुननी पड़ती है इससे बचने के लिए  आप अपने घर मे घड़ा रखकर उसमे माहवारी के समय प्रयोग किया गया कपड़ा या पैड को उस घड़े में डाल दे और उसके बाद उसको जला दे। इससे गांव में स्वच्छता भी बनी रहेगी और गाली भी नही सुननी पड़ेगी।इस प्रकार से देखा जाय तो समुदाय की महिलाएं अपने अपने घर मे घड़ा रखकर माहवारी के कपड़े का निस्तारण कर रही ।प्रीतम और कंचन का कहना है जबरदस्त जागरिक से जुड़ने के बाद हमे बहुत कुछ सिखने को मिला और हम सभी जागरिको का प्रयास जारी रहेगा और समुदाय में माहवारी को लेकर जो भाँतिया है उसे भी मिलकर दुर किया जाएगा। इसी तरह से सभी जागरिक द्वारा अपना अपना अनुभव एक दूसरे के साथ साझा किया गया। इस बैठक में राहुल, रामबली, राकेश, सुजीत, प्रीतम, आशा, कंचन, ध्रुव, संगीत, अर्चना, पवन, अखिलेश, विशाल, माया, चित्र, अनिल, मानिष, सूरज, मुमताज, अमन,अंजू कुल 45 जागरिक शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन नीतू ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad