रिपोर्ट त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - दरेखू सागरपुर निवासी दीपक उर्फ छांगुर 24 वर्ष के तालाब में डूबने से मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार शरीफ राम का पुत्र दीपक उर्फ छांगुर 28 मार्च को अपने घर से रात 9 बजे निकला था परिजनों ने रिश्तेदारों से पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को घर से दूर गांव के ही एक तालाब में शव उतराया नजर आया तो लोगों ने उसकी सूचना पुलिस दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया परिजनों ने दीपक उर्फ छांगुर के रूप में उसकी शिनाख्त की। मृतक मजदूरी का काम करता था पांच भाई एक बहन में सबसे छोटा था। मृतक की पत्नी संजू देवी तथा माता मुरारी देवी व पिता शरीफ राम सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।आशंका जतायी जा रही थी कि मृतक तालाब के किनारे अपना कपड़ा निकाल कर मछली मारने के लिए तालाब में उतरा होगा ज्यादा गहरा होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
No comments:
Post a Comment