बालू लदे ओवरलोड ट्रक सीज,95 वाहनों का हुआ ई-चालान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 2, 2021

बालू लदे ओवरलोड ट्रक सीज,95 वाहनों का हुआ ई-चालान

                         

चन्दौली  कुरहना तिराहा भुपौली से दो अवैध बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को चहनिया जाते समय यातायात पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया जिसे अलीनगर थाने पर लाने के बाद ARTO द्वारा सीज की कार्यवाही कराई गई बाद में जिला खनन अधिकारी द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।साथ ही साथ प्रभारी यातायात  मनोज कुमार  मय हमराही कांस्टेबल औरभ ओमप्रकाश ,ज्ञानचंद्र,रंजीत यादव, रणजीत मौर्य, धर्मेन्द्र यादव द्वारा कस्बा पीडीडीयू नगर में  बिना परमिट के वाहन बिना हेलमेट के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया और 95 वाहनों का ई चालान किया गया तथा कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिना मास्क के चल रहे लोगों को जागरूक किया गया। और सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक किया गया,बिना मास्क के वाहन चला रहे चालकों को मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की हिदायत प्रभारी यातायात द्वारा दी गयी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad