रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब से जमुआ जाने वाले मार्ग स्थित तिराहे के बगल में देशी शराब की दुकान खोले जाने पर छात्र और स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।लोगों के उग्र तेवर को देखते हुए देशी शराब विक्रेता ने तत्काल शराब की दुकान का शटर गिरा दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले यह देशी शराब की दुकान रानी बाजार राजातालाब में थी परंतु अब वहां से हटकर राजातालाब बंगालीपुर में एक निजी कटरा में खुल गयी है। जिसके अगल बगल कॉलेज,कोचिंग,हॉस्पिटल और ऑटो स्टैंड है।धरना प्रदर्शन में शामिल अमन पांडेय,रोहित मिश्रा,नीरज पांडेय,रोहित कुमार,नीतीश यादव,अशोक दुबे,अभय जायसवाल के साथ स्थानीय लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment