असम में चुनाव आयोग ने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया कि असम में दूसरे चरण के मतदान के बाद बीजेपी उम्मीदवार की कार में ईवीएम ले जाने का आरोप लगने पर चुनाव आयोग ने यह सख्त कार्रवाई की है। हालांकि बताया गया कि चुनाव आयोग के जांच में ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें सुरक्षित जमा करवा दिया गया है, और एहतियाद के तौर पर रताबारी विधानसभा सीट के पोलिंग स्टेशन इंदिरा एम वी स्कूल के पोलिंग बूथ नंबर 149 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया गया है। बताया गया कि ईबीएम बरामद किए जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। जिस गाड़ी से ईवीएम मिले हैं वह बीजेपी उम्मीदवार की बताई जा रही है। कार के साथ ना तो चुनाव आयोग का कोई अधिकारी था और ना ही कार में कोई सुरक्षा व्यवस्था थी। इस मामले में चुनाव आयोग ने चार मतदान अफसरों को निलंबित कर दिया है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment