रिपोर्ट-विवेक कुमार यादव
चकिया चंदौली स्थानीय गांधीपार्क में शनिवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाजपा विधायक का पुतला लेकर जबदस्त विरोध प्रदर्शन किया।बतादें कि विगत दिनों एक पत्रकार पर विधायक द्वारा एससी-एसटी लगवाकर जेल भेंजने की कार्यवाही से नाराज ब्राम्हण समाज के लोगों ने जमकर हंगामा काटा।हालांकि कोतवाल की सजगता से ब्राम्हण समाज के लोग पुतला नहीं फूंक पाये परन्तु तीस मिनट तक गांधीपार्क तिराहे पर नारेबाजी किए और गिरफ्तार कार्तिकेय पाण्डेय के रिहाई की मांग की।ब्राह्मण समाज के लोग आज काली जी के पोखरे से एकजुट होकर गांधीपार्क तक आये जहां उन्होंने प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान अवधेश द्विवेदी, तरुण भार्गव, अनिल द्विवेदी, राम यस चौबे, सनी चौबे, प्रखर द्विवेदी,अंकित तिवारी, रामप्यारे शुक्ला, माता शरण पांडे, राजेश पांडे, वेद प्रकाश मिश्रा,कमलेश तिवारी, कृष्ण मुरारी दुबे,डॉक्टर दुबे, चीकू दुबे,अमित पांडे, मिंटू दुबे चंद्रजीत पांडे, राजू पांडे आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment