चन्दौली शहाबगंज समाजवादी पार्टी ब्लाक इकाई शहाबगंज के द्वारा ब्लाक अध्यक्ष सुनिल सिंह मुखिया के नेतृत्व में पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार का जोरदार स्वागत सामरोह का आयोजन किया गया।बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार ने 7अगस्त को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष प्रदेश कार्यालय पहुंच कर अपने हजारों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था।पार्टी में शामिल होने से गदगद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पूर्व विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया।स्वागत समारोह के दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहां की समाजवादी पार्टी में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में चकिया की सीट समाजवादी पार्टी को जीताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य किया जायेगा।विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नरायण यादव ने कहा कि पूर्व विधायक के पार्टी से जुड़ने से चकिया में सपा और मजबूत हो गयी है।जिसका सीधा असर आगामी चुनाव में दिखाई देगा।वहीं विपक्षी पार्टियों में खलबली मच गयी है।इस दौरान रामकृत एडवोकेट,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल ,अनिल पटेल, राजेश पटेल,रमेश यादव,राजनाथ यादव,रजवंत यादव,अछैबर भरती ,बांके बिहारी गिरी,अनिल पटेल, महमूद आलम,झब्बू सोनकर,ग्राम प्रधान मुन्ना भास्कर,गुलफाम अहमद मिक्कू, मुनिराज यादव,बलवंत यादव,बदरुद्वजा अंसारी मनोज यादव, सुभाष यादव, शिवशंकर, , धर्मेन्द्र मौर्य,सुनिल चौहान, अभिषेक वर्मा, राम आशिष मौर्य,लाल बिहारी ,मदन कुमार ,अजय भारती ,मनोज यादव,बबलू शर्मा कमला राम, विरहा गायक चन्दन लाल यादव, सोनू यादव, दर्शन गांन्धी हंसराज यादव सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।संचालन राम सहारे यादव ने किया।
Post Top Ad
Saturday, August 28, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment