रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के लिए काफी भीड़ होने की वजह से महिलाओं तथा पुरुषों की काफी लंबी लाइन लग गयी। जिसके दौरान जख्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1200 लोगों का कोविड बैक्सीन का टीका लगाया गया तथा गंगापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ अमित यादव की देखरेख में 1151 लोगों को कोविड वैक्सिन का टीका लगाया गया।।इसके अलावा बसन्तपट्टी स्थित कंपोजिट विद्यालय पर टीका लगवाने के लिए गांव की महिलाओं और पुरुषों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसके दौरान ग्राम प्रधान श्यामलाल चौहान की देखरेख में 550 लोगों को कोविड वैक्सीन टीका लगाया गया।

No comments:
Post a Comment