रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- मंडाव स्थित हनुमान नगर कालोनी में बीती रात बन्द घर में लगे ताला को तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग पन्द्रह लाख रुपये मूल्य के आभूषण सहित पाँच लाख नकदी पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्या देवी पत्नी स्वर्गीय बांके बिहारी शर्मा निवासी लालरोड देवरिया हाल पता मंडाव स्थित हनुमान नगर में लगभग पन्द्रह वर्षो से मकान बनाकर रहती हैं। एक जुलाई 2010 को अध्यापक बांके बिहारी शर्मा का निधन हो जाने के कारण मृतक आश्रित के दरमियान दूसरे नम्बर के पुत्र अश्विनी शर्मा को हाजीपुर बिहार में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी मिली थी। उसी पुत्र के यहाँ सत्या देवी बिगत 24 अगस्त को पेंशन के सम्बन्ध में कुछ पेपर बनवाने के लिए गयी थी। सत्या देवी के साथ नाती विनायक घर पर रहता था, वह भी रक्षाबंधन पर्व पर अपने घर भदोही चला गया था। घर की जिम्मेदारी सत्या देवी ने अपने छोटे पुत्र आशीष के मित्र अमित सिंह निवासी शिवनगर कालोनी भुल्लनपुर को देकर हाजीपुर गयी हुई थी।बीती रात अमित अपने घर पर ही सो गया इसी दरमियान सूनसान देख अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। पीड़िता सत्या देवी ने बताया कि चोरो ने मेरे दोनों बड़ी बहुए सहित मेरा भी लगभग पन्द्रह लाख रुपए से ज्यादा के गहने,कीमती कपड़े,बर्तन और जरूरी कागजात के साथ नकदी पाँच लाख चुरा ले गए।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रोहनिया हरिनाथ भारती ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुँच घटनास्थल का निरीक्षण कर जाँच कर रही है।

No comments:
Post a Comment