समर्पित एवं जुझारू व्यक्ति थे हौसिला-राज्य सचिव डॉ हीरालाल यादव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 30, 2021

समर्पित एवं जुझारू व्यक्ति थे हौसिला-राज्य सचिव डॉ हीरालाल यादव

                  

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-राजातालाब तहसील कमेटी के नेतृत्व में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा कंठीपुर गांव में सोमवार को किसान सभा के जिला कौंसिल सदस्य तथा जीतापुर ब्रांच के मंत्री पद पर रहे कामरेड हौसिला प्रसाद पटेल का 24 अगस्त को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था उनकी स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा के दौरान कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)के राज्य सचिव डॉ हीरालाल यादव ने पार्टियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ डॉ हौसला प्रसाद पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन होकर श्रद्धांजलि दी। शोक सभा के दौरान मुख्य वक्ता सीपीएम के राज्य सचिव डॉ हीरालाल यादव ने शोक व्यक्त करते हुए डॉ हौसिला प्रसाद पटेल के पार्टी के प्रति जीवन चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। शोक सभा की अध्यक्षता कामरेड रामगोपाल तथा संचालन रामजी सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन कामरेड लालमणि वर्मा ने की।कार्यक्रम के अंत में सीपीएम राज्य सचिव डॉ हीरालाल यादव ने पौधारोपण किया।शोक सभा में मुख्य रूप से रामचंद्र शास्त्री,डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री,लक्ष्मण प्रसाद वर्मा ,श्यामलाल मौर्य, सियाराम उर्फ भानु यादव, रामजीत पाल,कमला प्रसाद, शिवशंकर,दूधनाथ,सागर सिंह,कुंदन,खंझाटी,अशोक कुमार,मोतीलाल,मुरलीधर, विनय उपाध्याय,पप्पू राजभर सहित महिलाएं भी उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad