रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों के मोहनसराय ,राजातालाब, शहावाबाद ,दरेखु,गंगापुर, अखरी,रोहनिया, लठीया,बच्छाव,काशीपुर, बिरभानपुर,कनेरी, टोडरपुर, बढ़ईनी,मातलदेइ,भवानीपुर, सिहोरवा ,पनियरा,जख्खिनी मरुई,तिलंगा,जयापुर,मिल्कीचक, भीमचण्डी,इत्यादि गांव में विभिन्न प्रकार की झांकियां और रंग-बिरंगे झालर बत्तियों के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा बड़े ही धूमधाम से की गयी तथा महिलाओं और पुरुषों ने व्रत रखकर हर्ष उल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया।

No comments:
Post a Comment