रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी सेवापुरी-सजोई स्थित देवता तालाब पर मंगलवार की दोपहर में हरियाणा,करनाल के किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश किसान सभा जंसा मंडल द्वारा करनाल के एसडीएम को बर्खास्त करने, हरियाणा सरकार को इस्तीफा देने, मृतक आश्रित को 5 लाख रुपये की मुआवजा तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने,कृषि के तीनों कानून को वापस लेने तथा एमएसपी पर कानून बनाने इत्यादि 5 सूत्री मांगो को लेकर नुक्कड़ सभा तथा पैदल विरोध मार्च निकाला गया।सभा के दौरान विरोध मार्च में हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देवता तालाब से सजोई स्थित चौरा माई के मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड कमला प्रसाद तथा संचालन कामरेड शिव शंकर शास्त्री संयुक्त सचिव किसान सभा वाराणसी व धन्यवाद ज्ञापन कामरेड लाल मणि वर्मा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से लालमणि वर्मा,डॉ शिवशंकर शास्त्री,बेचन प्रसाद ,सोहन लाल गुप्ता,बसंता, लक्ष्मण, दूधनाथ,मनोज,गौरीशंकर, कमला प्रसाद,रामकिशन, रामधनी,मदनलाल,लल्लू इत्यादि लोग शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment