लखनऊ आगामी विधानसभा की तैयारी उ०प्र०चलने लगी है,जिसके तहत आम आदमी पार्टी ने अपने 100 प्रत्याशियों की जारी कर दी है।हालांकि इन्हें फिलहाल प्रभारी के तौर पर सम्भावित उम्मीदवार ही बनाया गया है।सूत्रों का कहना है कि अभी फाइनल नहीं किया गया है बाद में यदि किसी के खिलाफ कोई गलत रिकार्ड सामने आता है तो उसे बदला भी जा सकता है।पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने मीडिया के सामने सूची जारी की है।सूची के अनुसार 35 पिछड़ी जाति,20 ब्राम्हण,16 दलित और पांच मुस्लिम बताये जा रहे है।सूची में सभी वर्गों को तरजीह दी गयी है।सूची में अवध क्षेत्र की 21 विधानसभा के लिए उम्मीदवार व प्रभारी घोषित किये गये है।उन्होंने बताया कि जल्द ही दूसरी सूची जारी की जायेगी।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment