चन्दौली शहाबगंज पुलिस ने तियरा चंदौली मार्ग पर चेकिंग के दौरान सुमो, बोलेरो और पिकअप गाड़ियों से 11 राशि गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है।जिसके साथ 3 लोग भी पकड़े गए हैं और उनके पास से बारह बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रामजनम निवासी रामपुर ढबई थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर, अशोक चौहान निवासी केसरीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी तथा डब्बू राय निवासी करछना थाना कछवा जिला मिर्जापुर बताया है।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का सरगना रामजीत यादव निवासी हलुवा मडई थाना सैयदराजा तथा मुकेश कुमार सिंह रानीपुर खनजादीपुर थाना चुनार मीरजापुर है। इनके कहने पर हम पशु तस्करी का कार्य करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अरविंद कुमार, कांस्टेबल विजय बहादुर,कांस्टेबल शशिकांत सरोज, कांस्टेबल राजा बाबू चौहान,कांस्टेबल रतन कुमार, कांस्टेबल मिथिलेश कुमार,कांस्टेबल जंग बहादुर यादव तथा कांस्टेबल अनिल कुमार प्रजापति शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment