तहसीलदार को ठेला पटरी दुकानदारों ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 21, 2021

तहसीलदार को ठेला पटरी दुकानदारों ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

                   

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी  रोहनिया-उपजिलाधिकारी कार्यालय राजातालाब पर मंगलवार को बेनीपुर के उजाड़े गए दर्जनों पीड़ित ठेला पटरी व्यावसायी क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ  पहुँचकर राष्ट्रपति के नाम अपना पत्रक एसडीएम (प्रशिक्षु)/तहसीलदार मीनाक्षी पांडेय को सौंपा। दुकानदारों का कहना था कि वे लोग पुलिसिया कार्रवाई से परेशान से है।गांव के कुछ लोग उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते हैं। पुलिस ने पिछले दिनों दर्जनों दुकानदारों को बेनीपुर में सड़क के किनारे पटरी से हटा दिया। जिससे ठेला पटरी के दुकानदारों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गयी है। यहां पहुंचे लोगों ने उप जिलाधिकारी से अपने लिए संरक्षण दिए जाने की मांग की।इस अवसर पर पीड़ित सुरज गुप्ता, रंजीत, सुन्दरम बिंद, प्रदीप कुमार, राजेंद्र वर्मा, लक्ष्मी शंकर, कमलेश, मनोज गुप्ता, रत्तीलाल, राजू, मनीष कुमार आदि व्यवसायियों सहित सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता,योगीराज सिंह पटेल, सुरेश राठौर, गणेश शर्मा, मुस्तफ़ा आदि लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad