राजस्थान कोटा के नयापुरा थाने के थाना प्रभारी को हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद निलंबित कर दिया गया है जबकि थाने के सभी 32 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश दिये गये है।बताया जा रहा है कि रिस्तेदार से झगड़ा करने के मामले में कमल लोधा नामक युवक को पुलिस उसके घर से पकड़ लायी थी।परिजनों का आरोप है कि पुलिस कमल को पिटते थाने ले गयी थी।कल रात जब कमल की मां उसके लिए खाना लेकर गयी तो कमल के मरने और शव को हास्पिटल में होने की जानकारी दी गयी।पुलिस ने बताया था कि लाकअप में कमल अपनी कमीज के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली है।इसकी खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजन तथा लोगों ने थाने पर हंगामा किया जिसके बाद वहा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी तथा एसडीएम ने किसी तरह आश्वासन के बल पर धरने को समाप्त करवाया।
Post Top Ad
Friday, September 24, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment