थानेदार निलंबित,थाने के 32 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 24, 2021

थानेदार निलंबित,थाने के 32 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश

                  

राजस्थान कोटा के नयापुरा थाने के थाना प्रभारी को हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद निलंबित कर दिया गया है जबकि थाने के सभी 32 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश दिये गये है।बताया जा रहा है कि  रिस्तेदार से झगड़ा करने के मामले में कमल लोधा नामक युवक को पुलिस उसके घर से पकड़ लायी थी।परिजनों का आरोप है कि पुलिस कमल को पिटते थाने ले गयी थी।कल रात जब कमल की मां उसके लिए खाना लेकर गयी तो कमल के मरने और शव को हास्पिटल में होने की जानकारी दी गयी।पुलिस ने बताया था कि लाकअप में कमल अपनी कमीज के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली है।इसकी खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजन तथा लोगों ने थाने पर हंगामा किया जिसके बाद वहा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी तथा एसडीएम ने किसी तरह आश्वासन के बल पर धरने को समाप्त करवाया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad