विधायक ने कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 23, 2021

विधायक ने कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र

                      

विधायक ने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का किया वर्णन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर जगतपुर पीजी कॉलेज के सभागार में गुरुवार को विकास मेला के तहत रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा आराजी लाइन विकासखंड तथा काशी विद्यापीठ विकासखंड क्षेत्र के 40 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास तथा 40 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी, 20 लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन, 20 लाभार्थियों को विधवा पेंशन, 20 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन,20 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाण पत्र,20 लाभार्थी मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड व प्रमाण पत्र,20 अध्यापकों को आईटीसी प्रमाण, 20 लाभार्थियों को दिब्यांगो को उपकरण,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 90 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक,बीसी सखी को प्रमाण पत्र वितरण किया। तथा 5 गर्भवती महिलाओं को गोद भराई तथा 5 बच्चो को अन्न प्राशन कराया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कार्यक्रम में संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन के दौरान काफी सराहना किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू चौरसिया, उद्यान विभाग जिलाधिकारी संदीप गुप्ता, खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन विजय जायसवाल, एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह,एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार,एबीएसए रामटहल, विद्यापीठ खंड विकास अधिकारी आराधना त्रिपाठी, एडीओ पंचायत सतीश मौर्या,एडीओ समाज कल्याण काशी विद्यापीठ अनुराग कुमार,एबीएसए किरन पांडेय,अरविंद सिंह, वीरेश्वर सिंह बीरू,जयशंकर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad