मेले का नहीं होगा आयोजन सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा बाबा कीनाराम का 422 वां जन्मोत्सव-डीएम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 2, 2021

मेले का नहीं होगा आयोजन सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा बाबा कीनाराम का 422 वां जन्मोत्सव-डीएम

                  

चन्दौली जिलाधिकारी  संजीव सिंह पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के द्वारा बाबा कीनाराम स्थल का निरीक्षण किया गया। अघोर पंथ परंपरा के संत शिरोमणि बाबा किनाराम जी की 422 वां जन्मोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोविड के तीसरे लहर की संभावना के दृष्टिगत रखते हुए भक्तगणों से अपील करते हुए कहा कि आयोजक मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि बाबा के भक्तों से अपील है कि अपने घर पर ही रहकर बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि महामारी के दृष्टिगत मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर सांकेतिक रूप से जन्मोत्सव मनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व की भांति पुलिस व्यवस्था बनी रहेगी इसके अलावा अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। चोर उचक्के पर सिविल ड्रेस में पुलिस के अधिकारी लगातार निगरानी बनाए रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव अपने घर में अपने परिवार के साथ मनाएं वर्तमान में महामारी के दृष्टिगत बचाव जरूरी है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सकलडीहा, थानाध्यक्ष बलुआ, व्यवस्थापक अजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad