रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- अपना दल जिला इकाई के तत्वावधान मे भागीरथी लान बिरभानपुर, राजातालाब मे कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.कृष्णा पटेल ने अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर बिफल साबित हुई है।महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है।जिसको लेकर आ गए सरकार जाएगी।आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने की अपील करते हुए जीत हासिल करने के लिए चुनावी मंत्र भी बताया।आगामी 2022 की सरकार अपना दल के ही सहयोग से बनेगी। सरकार की कुंजी अपना दल के पास है।कमेरा,किसान,युवा एवं महिलाओ के सवाल पर गलत नीतियो का पर्दाफाश करते हुए नयी सरकार का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम पटेल एवं संचालन देव प्रकाश देवा ने किया।सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजवन पटेल, मंडल अध्यक्ष रामलाल पटेल, जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र मौर्य, राष्ट्रीय सलाहकार राजेश पटेल,राष्ट्रीय सचिव महेंद्र सिंह,सुनील सिंह,गगन प्रकाश यादव,राधेश्याम पटेल,राजा हाशमी,पंकज सेठ,विनोद पटेल,जय हिंद पटेल,उमेश जायसवाल, भैयालाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment